Durgapur News
दुर्गापुर :- कश्मीर में हाल ही में हुए नृशंस आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू सुरक्षा मंच ने मंगलवार दोपहर दुर्गापुर के एसबी मोड़ पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए उसके राष्ट्रीय ध्वज को सरेआम गोली मारी और फिर 26 पाकिस्तानी झंडों को आग के हवाले कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय ने किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद खत्म करो' जैसे नारों के साथ केंद्र सरकार से कड़े एक्शन की मांग की।
भाजपा नेता चंद्रशेखर बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम पाकिस्तान के खिलाफ अब सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहते हैं। हमने आज पूरे जिले में जगह-जगह पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध जताया है। अब बदला लेने का समय आ गया है। सरकार को पाकिस्तान को माक़ूल जवाब देना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए सड़क यातायात भी प्रभावित रहा। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। इस प्रदर्शन से एक बार फिर यह संदेश गया कि आम जनता और राजनीतिक कार्यकर्ता आतंकवाद और उसे समर्थन देने वाले देशों के खिलाफ अब और सहिष्णु नहीं रहना चाहते। विश्व हिंदू सुरक्षा मंच ने ऐलान किया है कि अगर केंद्र सरकार ने कड़ा कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
0 Comments