Durgapur बैराज दौरे पर पहुंचे मंत्री मानस भुइयाँ का इंजीनियर पर फूटा गुस्सा

Durgapur Barradge


दुर्गापुर :- दुर्गापुर बैराज मरम्मत कार्य के निरीक्षण के दौरान सिंचाई मंत्री मानस भुइयाँ का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब बांकुड़ा सिंचाई विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मौके से नदारद पाए गए। मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "मैं दौड़कर यहां आया हूं अधिकारियों से बात करने के लिए, लेकिन इंजीनियर घर में सो रहे हैं !" उन्होंने तुरंत अधिकारियों को आदेश दिया कि अनुपस्थित इंजीनियर का नाम दर्ज किया जाए और उन्हें बुलाया जाए। मंत्री ने सवाल उठाया कि जब जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हो सकते हैं तो सिंचाई विभाग के इंजीनियर क्यों नहीं आ सकते। इस लापरवाही को लेकर उन्होंने अन्य अधिकारियों को भी फटकार लगाई।

इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि दुर्गापुर बैराज मरम्मत के लिए वैकल्पिक सड़क तैयार की गई है, जिससे आठ जिलों का संपर्क बना रहेगा। हालाँकि पांच स्थानों पर जलभराव की समस्या है, जिसे जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया गया। इसी मौके पर मंत्री ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि 2014 के बाद से नदी तटबंधों के मरम्मत कार्य के लिए कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली है। मंत्री ने केंद्र पर बंगाल की उपेक्षा का आरोप लगाया। इस दौरान बांकुड़ा के सांसद अरुप चक्रवर्ती, विधायक आलोक मुखर्जी, दोनों जिलों के डीएम और एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बाद में दुर्गापुर में एक विस्तृत बैठक भी आयोजित की गई।

Post a Comment

0 Comments