Durgapur Road Accident
दुर्गापुर :- दुर्गापुर शहर के ओल्ड कोर्ट मोड़ के पास मंगलवार को भयानक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें तीन भारी वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे 19 पर स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर उस समय हुआ जब दो वाहन—एक ट्रक और एक कंटेनर—सिग्नल लाल होने के कारण रुके हुए थे। उसी समय तेज़ रफ्तार में पीछे से आ रहे एक और कंटेनर ने इन खड़े वाहनों में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर चालक सत्यराम यादव, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का निवासी था, वाहन की रफ्तार कम नहीं कर सका और अनियंत्रित होकर पहले ट्रक से और फिर दूसरे कंटेनर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज़ थी कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कंटेनर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सत्यराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें एक ट्रक चालक और एक सहायक शामिल हैं। दोनों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही दुर्गापुर ट्रैफिक प्रभारी संदीप सोम मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास किया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया, तब जाकर हाईवे पर यातायात फिर से शुरू हो सका। हादसे के चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
0 Comments