Dilip Ghosh की शादी पर झूमे TMC MP Kirti Azad, "मेरे यार की शादी है" गाने पर किया डांस

 Dilip Ghosh Rinku Mazumdar Marriage 



दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- राजनीति से परे एक खुशनुमा तस्वीर सामने आई है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आज़ाद, बीजेपी नेता दिलीप घोष की शादी की खुशी में जमकर झूमे और मिठाई बाँटते नजर आए। उन्होंने बॉलीवुड गाने *"मेरे यार की शादी है"* पर नाचते हुए दिलीप घोष को दिल से बधाई दी।


शुक्रवार शाम न्यूटाउन, कोलकाता स्थित अपने घर में दिलीप घोष ने रिंकू मजूमदार के साथ सात फेरे लेंगे। पश्चिम बंगाल BJP के दिग्गज नेता  दिलीप घोष शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो शुक्रवार को अपने कोलकाता स्थित आवास पर रिंकी मजूमदार से शादी करेंगे. दिलीप घोष 60 साल की उम्र में पहली शादी कर रहे हैं. घोष 19 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े गए थे और अब 41 साल के बाद अपनी मां के कहने पर शादी करने का फैसला किया है. दिलीप घोष की मां अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कल ही कोलकाता पहुंच गई है. दिलीप घोष की दुल्हन रिंकी मजूमदार बनने जा रही हैं. रिंकी मजूमदार 50 साल की हैं और वो तलाकशुदा हैं। इस मौके की जानकारी मिलते ही बर्धमान-दुर्गापुर से तृणमूल सांसद कीर्ति आज़ाद ने न सिर्फ मिठाई बाँटी, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चाय भी पी। गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बर्धमान-दुर्गापुर सीट से दोनों नेता आमने-सामने थे। हालांकि चुनावी प्रतिस्पर्धा तीव्र थी, परंतु दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कभी भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया। मतदान के दिन भी दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सौहार्द्र का परिचय दिया था। अंततः कीर्ति आज़ाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।


शादी के अवसर पर कीर्ति आज़ाद ने कहा, नई भाभी और दिलीप दा को हार्दिक शुभकामनाएं। उनका नया जीवन सुखमय हो। हम भले ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन विवाह जीवन का बेहद अहम पहलू है। ऐसे मौके पर शुभकामनाएं देना मेरा कर्तव्य है। मैं आशा करता हूं कि अब से दिलीप दा 'जय सियाराम' भी कहेंगे।

Post a Comment

0 Comments