Dilip Ghosh Rinku Mazumdar Marriage
कोलकाता :- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष शुक्रवार को एक निजी और सादे समारोह में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की रस्में शुक्रवार शाम 5:30 बजे उनके न्यू टाउन स्थित आवास पर संपन्न होंगी। इस अवसर पर दिलीप घोष की माता, परिवार के अन्य सदस्य, वधू रिंकु मजूमदार के परिजन और कुछ करीबी मित्र उपस्थित रहेंगे।
पश्चिम बंगाल BJP के दिग्गज नेता दिलीप घोष शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो शुक्रवार को अपने कोलकाता स्थित आवास पर रिंकी मजूमदार से शादी करेंगे. दिलीप घोष 60 साल की उम्र में पहली शादी कर रहे हैं. घोष 19 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े गए थे और अब 41 साल के बाद अपनी मां के कहने पर शादी करने का फैसला किया है. दिलीप घोष की मां अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कल ही कोलकाता पहुंच गई है. दिलीप घोष की दुल्हन रिंकी मजूमदार बनने जा रही हैं. रिंकी मजूमदार 50 साल की हैं और वो तलाकशुदा हैं.
शादी की खबर सामने आने के बाद से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है। राज्य भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, महिला मोर्चा की नेता लॉकेट चटर्जी समेत कई भाजपा नेता शुक्रवार सुबह उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। हालांकि, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी उनके घर आएंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पार्टी के भीतर दिलीप और शुभेंदु के संबंध बहुत सहज नहीं माने जाते। फिर भी, माना जा रहा है कि एक सामाजिक अवसर पर राजनीतिक मतभेद आड़े नहीं आएंगे।
दिलचस्प बात यह है कि शनिवार, 19 अप्रैल को दिलीप घोष का जन्मदिन भी है। हालांकि दस्तावेजों में उनकी जन्मतिथि 1 अगस्त दर्ज है, लेकिन करीबी लोग बताते हैं कि उनकी "वास्तविक" जन्मतिथि 19 अप्रैल ही है। तय किया गया है कि शनिवार सुबह जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकलेंगे, तभी उनका जन्मदिन मनाया जाएगा। हालांकि इस अवसर पर दिलीप और रिंकु एक साथ नजर आएंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। पिछली लोकसभा चुनाव में हार के बाद दिलीप घोष कुछ समय के लिए निराश हो गए थे। तभी रिंकु मजूमदार ने उन्हें विवाह का प्रस्ताव दिया। रिंकु एक तलाकशुदा महिला हैं और एक पुत्र की मां हैं, जो सेक्टर 5 में आईटी सेक्टर में कार्यरत है। शुरुआत में दिलीप घोष ने विवाह के लिए सहमति नहीं दी, लेकिन बाद में अपनी मां के कहने पर वह राजी हो गए। उनके करीबी बताते हैं कि तीन महीने पहले तक इस विवाह की कोई योजना नहीं थी।
दिलीप घोष की शादी की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग उनकी नई जिंदगी को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं और हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणियां भी कर रहे हैं। हालांकि दिलीप घोष इन सब बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे और अपने स्वभाव के अनुसार ही प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह शादी एक राजनीतिक हस्ती के निजी जीवन में बड़े मोड़ के रूप में देखी जा रही है, जिससे उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है।
0 Comments