CM की गाड़ी पर हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट, दुर्गापुर से रिटायर्ड रेलवे कर्मी गिरफ्तार

 



दुर्गापुर :- सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट से पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है। दुर्गापुर के रहने वाले एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी बादल लस्कर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में रविवार रात गिरफ्तार किया गया।  


पुलिस सूत्रों के अनुसार, बादल लस्कर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि "मुख्यमंत्री की गाड़ी पर हमला हो सकता है, ज्यादा देर नहीं है।" इस विवादित बयान के बाद राज्य भर में हलचल मच गई। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता कुनाल घोष ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया में सवाल किया 'कौन है ये बादल लस्कर ? इसे जल्द से जल्द तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाए।' 



इसके बाद दुर्गापुर महकमा अदालत के अधिवक्ता सुदीप देबनाथ ने इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए दुर्गापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत में कहा गया कि इस तरह की उकसाऊ टिप्पणियां राज्य की मुख्यमंत्री पर हमला करने के लिए असामाजिक तत्वों को प्रेरित कर सकती हैं। शिकायत के आधार पर दुर्गापुर पुलिस ने रविवार रात बादल लस्कर को उसके आवास से गिरफ्तार किया और सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से सात दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की है, ताकि आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि उसके बयान के पीछे कोई साजिश है या नहीं।



Post a Comment

0 Comments