मुर्शिदाबाद में IG ने लिया स्थिति का जायजा, 23 पुलिस अधिकारी स्पेशल ड्यूटी पर

 



मुर्शिदाबाद :- मुर्शिदाबाद के सामशेरगंज में बढ़ती अशांति को देखते हुए शनिवार को कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर BSF (सीमा सुरक्षा बल) को तैनात किया गया। पहले से ही क्षेत्र में मौजूद BSF ने शनिवार रात से और अधिक सख्त रुख अपनाया है। अशांत इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है। हिंसा के नए मामलों को देखते हुए BSF और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात से रविवार सुबह तक जंगीपुर पुलिस जिले में हुई हिंसा में शामिल होने के आरोप में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुर्शिदाबाद में अब तक कुल 138 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ राज्य के 23 तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ड्यूटी पर मुर्शिदाबाद भेजा गया है। 


शनिवार की रात सामशेरगंज के हिजलतला इलाके में BSF की एक गाड़ी पर हमला किया गया, जिसमें तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए शनिवार शाम को ही राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार मुर्शिदाबाद पहुंच गए। उनके साथ ही BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल (IG) करणी सिंह शेखावत भी सामशेरगंज पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। करणी सिंह शेखावत ने सामशेरगंज से स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जब तक पुलिस जरूरत समझेगी, BSF तैनात रहेगी। जवानों को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। अराजकता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस को हर स्तर पर सहायता दी जा रही है। लेकिन हमारी तैनाती की अवधि पूरी तरह पुलिस पर निर्भर करेगी।


BSF की मौजूदगी से इलाके में लोगों को कुछ राहत मिली है, लेकिन कई हिस्सों में तनाव अब भी बरकरार है। सूत्रों के अनुसार, हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल संदिग्धों की पहचान कर गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। BSF की सख्ती और हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह जल्द से जल्द स्थिति को काबू में लाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

Post a Comment

0 Comments