रानीगंज में पुलिस बनकर दिनदहाड़े वृद्धा से लाखों रुपये के गहनों की लूट

Raniganj News 


रानीगंज :- पुलिस का परिचय देकर एक 88 वर्षीय वृद्ध महिला से लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए गए। घटना रानीगंज के प्रतिष्ठित श्री खाटू श्याम मंदिर के सामने सदानंद चक्रवर्ती लेन में उस समय हुई जब चंद्रा कला देवी मंदिर में दर्शन के बाद अपने घर लौट रही थीं।


सदानंद चक्रवर्ती लेन की निवासी चंद्र कला देवी ने बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए गले का हार, हाथ की चूड़ियां और हीरे की अंगूठी उतारने को कहा। उन्होंने अखबारों में बढ़ती लूटपाट की बात कहकर डराने की कोशिश की और फर्जी पुलिस आईडी कार्ड दिखाकर भरोसा दिलाया। इतना ही नहीं, पास खड़े एक व्यक्ति से जेवर उतरवाने का नाटक भी किया गया जिससे महिला को और भ्रम हुआ। अंततः तीन अपराधियों के दबाव में आकर वृद्धा ने लाखों के जेवर उतारकर दे दिए। आरोपियों ने जेवर को कागज में लपेटकर उन्हें थमाया और मौके से फरार हो गए। जब महिला ने कुछ कदम चलकर कागज खोला तो उसमें सिर्फ एक नकली चूड़ी थी।

शुरुआती तौर पर बताया जा रहा है कि करीब 6 से 7 लाख रुपये मूल्य के जेवर लूटे गए हैं। घटना की सूचना पर पंजाबी मोड़ पुलिस चौकी के प्रभारी करतार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस वारदात से इलाके में खासकर महिलाओं में डर का माहौल है और मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी सहमे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments