दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर में पुलिस ने तांबे की तस्करी और अवैध हथियार रखने के आरोप में चर्चित सुजय पाल उर्फ केबू को गिरफ्तार किया है। दुर्गापुर थाना पुलिस ने शनिवार रात एक गुप्त सूचना के आधार पर गांधी मोड़ के पास से उसे एक लग्जरी कार के साथ पकड़ा। कार से पुलिस को डेढ़ क्विंटल तांबा और एक अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुजय पाल एक चारपहिया वाहन के जरिए तांबा और हथियार लेकर जा रहा था। उसे रोकने के बाद पुलिस ने तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में तांबा और हथियार मिला। इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
कौन है सुजय पाल ?
सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी वह कई बार पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। उसी की रफ्तारी को लेकर पूरे दुर्गापुर शिल्पांचल में हलचल मच गई है। सियासी गलियारों से लेकर हर तरफ सिर्फ केबू की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हो रही हैं। इस बार वह हथियार लेकर तांबे की तस्करी करते पकड़ा गया। रविवार को पुलिस ने आरोपी को दुर्गापुर सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया और 10 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की। कोर्ट ने फिलहाल उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तांबा कहां से लाया गया था और इसका कहां भेजा जाना था। साथ ही हथियार की सप्लाई चेन और सुजय पाल के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
0 Comments