रानीगंज के कारखाने में हादसे में सुपरवाइजर की मौत, मुआवजे को लेकर प्रदर्शन

Raniganj News 




रानीगंज :- रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कारखाने में हुई दुर्घटना में एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास मुंडा उर्फ लाडू ( 22) के रूप में हुई है, जो अंडाल के खास काजोड़ा का निवासी था। वह कारखाने में लौह अयस्क सेक्शन का सुपरवाइजर था। हादसा उस वक्त हुआ जब विकास ड्यूटी पर था और एक वाहन ने उड़े टक्कर मार दी। जिसके कारण विकास की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद कारखाने में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सोमवार को मृतक के शव को कारखाना के गेट के सामने रखकर मुआवजा और परिवार से किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग पर प्रदर्शन किया गया। कई घंटों तक यह प्रदर्शन जारी रहा। जबकि तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस भी तैनात थी। घटना की सूचना मिलते ही तृणमूल कांग्रेस और आईएनटीटीयूसी के नेता कारखाने में पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।  


घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को कारखाना परिसर में तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी और कारखाना प्रबंधन के बीच कई घंटे तक बैठक चली। इस महत्वपूर्ण बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक, रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव, पार्षद ज्योति सिंह, बहुला ग्राम पंचायत के प्रधान वीर बहादुर सिंह और श्रमिक नेता निर्मल पाल भी उपस्थित रहे। जबकि प्रबंधन के तरफ से जय बालाजी कारखाने के वाइस प्रेसिडेंट किशन जी खटाना समेत अन्य अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। आईएनटीटीयूसी नेताओं ने मृतक के आश्रितों को लगभग 25 लाख रुपए मुआवजा राशि और परिवार से किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग रखी। हालांकि अंतिम खबर मिलने तक मुआवजे पर सहमति नहीं बन सकी थी और बैठक जारी थी।  बालाजी कारखाने के वाइस प्रेसिडेंट किशन जी खटाना ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नियमानुसार मृतक के आश्रितों को सहायता प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments