डीएसपी/डीईए गेस्ट हाउस का उद्घाटन, डिप्लोमा अभियंताओं के मुद्दों पर हुई चर्चा

Durgapur News 


दुर्गापुर :- डीएसपी/डीईए (दुर्गापुर स्टील प्लांट/डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन) के गेस्ट हाउस का उद्घाटन 26 अप्रैल, 2025 को हर्षबर्धन रोड स्थित पते (2/22, 2/40) पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के माननीय पंचायत मंत्री श्री प्रदीप मजूमदार और माननीय ईडी (परियोजना) श्री पी मुरुगेसन ने संयुक्त रूप से गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। ईडी (परियोजना) पी मुरुगेसन ने डिप्लोमा अभियंताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे स्वयं भी डिप्लोमा अभियंता रहे हैं और डिप्लोमा अभियंताओं के प्रति उनकी गहरी सहानुभूति है। उन्होंने डिप्लोमा अभियंताओं की अनिवार्यता और डिप्लोमा अभियंता संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।


इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में आईपीएस अधिकारी अजय नंद, ईडी (एचआर) सुष्मिता रॉय, सीजीएम (एचआर) अंजनी शरण और जीएम (एचआर) श्री अमल भट्टाचार्य शामिल थे। डिप्लोमा अभियंता संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय घोष, महासचिव नंद किशोर घोष वैराग्य और कमेटी के सदस्य सदानंद तिवारी आदि पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया।

डीएसपी/डीईए के सचिव (जनसंपर्क) गौरव शर्मा ने बताया कि इस गेस्ट हाउस के खुलने से डिप्लोमा अभियंताओं की सुविधाओं में वृद्धि होगी। सेवानिवृत्त डिप्लोमा अभियंता भी इसकी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त, यह गेस्ट हाउस संगठन के कार्यों के लिए भी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने गेस्ट हाउस उपलब्ध कराने के लिए मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात, बर्नपुर के महासचिव लब कुमार मन्ना, बोकारो के अध्यक्ष रविशंकर, बोकारो के महामंत्री संदीप कुमार और दुर्गापुर डिप्लोमा अभियंता संघ के पदाधिकारियों के बीच पदनाम और ई0 प्रमोशन पॉलिसी पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही, संगठन की भविष्य की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।


Post a Comment

0 Comments