Asansol News
आसनसोल :- आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिदाबाड़ी बांशकेतिया रोड के किनारे कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस ने दिनेश राय (32) नामक व्यक्ति का रक्तरंजित शव बरामद किया। दिनेश राय अल्ल्लाडी ग्राम पंचायत के रामचंद्रपुर गांव का निवासी था। पुलिस ने उसे बरामद कर आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हत्या है या दुर्घटना। मृतक के एक रिश्तेदार मनोज राय ने बताया कि शाम के समय उन्हें खबर मिली कि दिनेश राय पास के गांव में सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। यह खबर मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे।
नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि सिदाबाड़ी बांशकेतिया क्षेत्र में कई अवैध देसी शराब के व्यापारी हैं, जो घरों में ही शराब बेचते हैं। जिसके कारण दिन-ब-दिन नशेड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि दिनेश राय आज शाम बांशकेतिया में एक देसी शराब के व्यापारी के घर शराब पीने गया था, जहां झगड़ा हुआ और उसके सिर पर वार किया गया। घायल अवस्था में उसे उसके घर से 100 फीट दूर सड़क पर फेंक दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क के किनारे से उसे बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, सालानपुर थाने की कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0 Comments