Asansol News
आसनसोल :- आदिवासियों के संगठन भारत जकात माझी परगना महाल ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए भारत जकात माझी परगना महाल के अधिकारी विजय चंद्र सोरेन ने बताया कि कुछ लोग पश्चिम बर्दवान जिले में उनके संगठन का नाम लेकर आदिवासी समाज के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इसलिए, सोमवार को उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनको भारत जकात माझी परगना महाल का नाम इस्तेमाल करने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले में बादल चंद्र किसकु, शिबू हांसदा, वैद्यनाथ हांसदा जैसे लोगों द्वारा भारत जकात माझी परगना महाल के नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
विजय चंद्र सोरेन ने जोर देकर कहा कि भारत जकात माझी परगना महाल आदिवासियों का सबसे बड़ा और एक पंजीकृत संगठन है। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन के लोगो का भी पंजीकरण कराया गया है और भारत जकात माझी परगना महाल की अपनी वेबसाइट भी है। इसके बावजूद, कुछ व्यक्ति संगठन के नाम का गलत इस्तेमाल करके आदिवासी समाज के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। संगठन ने पुलिस आयुक्त से इस मामले में उचित कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति भविष्य में उनके संगठन के नाम का दुरुपयोग न करे।
0 Comments