आसनसोल में 65 लाख रुपये बैंक लोन डिफॉल्ट करने पर बैंक ने लिया संपत्ति पर कब्जा

Asansol News 


आसनसोल (राम बाबू यादव) :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने रविवार को आसनसोल के कल्याणपुर सैटलाइट टाउनशिप के सेक्टर-एच, साउथ धधका स्थित एक मकान को कब्जे में ले लिया। यह कार्रवाई सरफेसी अधिनियम 2002 (SARFAESI Act) के तहत की गई है। उक्त संपत्ति मौसमी हाजरा के नाम पर है, जिन्होंने बैंक से व्यवसायिक कार्यों के लिए वर्ष 2017 में 50 लाख रुपये का लोन लिया था। लेकिन लगातार किश्तें न भरने के कारण यह लोन 65 लाख रुपये से अधिक तक पहुंच गया। स्टेट बैंक के अधिकृत अधिकारी ने जानकारी दी कि मौसमी हाजरा से कई बार अनुरोध किया गया कि वे बकाया राशि चुकाएं, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया और अंततः जिलाधिकारी की अनुमति लेकर बैंक ने मकान पर कब्जा कर लिया। 

मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में बैंक के अधिकारियों ने मकान पर कब्जा लेने की करवाई पुरी की। साथ ही मकान के गेट पर नोटिस भी लगा दिया गया। बैंक द्वारा लगाए गए नोटिस के अनुसार, कब्जे में ली गई संपत्ति में भूमि व मकान का कुल क्षेत्रफल लगभग 3 कट्ठा 1 छटाक 11 वर्गफुट और भवन का क्षेत्रफल – 86.97 वर्ग मीटर शामिल हैं। 



Post a Comment

0 Comments