भारत-बंग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र से 2 पिस्तौल और 252 कारतूस बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

 


बसीरहाट :- भारत-बंग्लादेश की सीमा से सटे बसीरहाट से भारी मात्रा में ताजा कारतूस बरामद हुए हैं। राज्य पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने इस मामले में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 पिस्तौल भी बरामद हुई हैं। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, बरामद कारतूसों की संख्या 252 है, जिसे देखकर अधिकारियों की भी आंखें फटी रह गईं। इतनी भारी मात्रा में हथियार लेकर ये कहां जा रहे थे ? गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर हथियार तस्करी के विस्तृत नेटवर्क का पता लगाने के लिए जुटे हैं। पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद देश के सीमावर्ती इलाकों में निगरानी कई गुना बढ़ा दी गई है। ऐसे में सुरक्षा में सेंध लगाकर किसी भी अवैध कारोबार को अंजाम देना मुश्किल है। इसी कड़ी में सोमवार को ये दो हथियार तस्कर एसटीएफ के जाल में फंस गए।


 सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम दीप्तजीत सेन (29 वर्ष) और काजल मुखर्जी (40 वर्ष) हैं। दीप्तजीत बसीरहाट के ही चोट जिराकपुर का रहने वाला है, जबकि काजल की उम्र 40 वर्ष है। एसटीएफ के हत्थे चढ़ने के बाद पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से अवैध हथियार तस्करी में शामिल हैं और अपने घरों से ही यह धंधा चलाते हैं। मंगलवार को एसटीएफ गिरफ्तार दीप्तजीत और काजल को बसीरहाट अनुमंडल न्यायालय में पेश कर अपनी हिरासत में लेने की मांग कर सकती है। जांचकर्ता इन दोनों के हथियार तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों, खरीदारों और सीमा पार से अवैध हथियारों की आवाजाही के बारे में पूछताछ कर जानकारी हासिल करना चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments