मुर्शिदाबाद :- मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज में भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए हैं। धुलियान गंगाघाट इलाके से लगभग 16 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दो युवकों के नाम अलामीन शेख (20) और मिस्टर शेख (21) हैं। दोनों ही मालदा के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से लगभग 16 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए हैं। जब्त किए गए सभी नोट 500 रुपये के हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये युवक मालदा से नकली नोटों को सामशेरगंज की ओर ला रहे थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने धुलियान घाट पर छापा मारा। तलाशी के दौरान उनके पास से यह भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए, जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों युवकों को जंगीपुर अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने उनकी सात दिन की हिरासत की मांग की है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार किए गए युवक नकली नोट कहां से लाए थे और कहां ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इसके साथ ही सामशेरगंज थाने की पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नकली नोट के कारोबार में और कोई शामिल है या नहीं।
0 Comments