Kolkata Hotel Fire
कोलकाता :- कोलकाता महानगर के बड़ाबाजार इलाके में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब मछुआ फल पट्टी स्थित रितुराज होटल में भीषण आग लगने से दो बच्चों और एक महिला सहित 14 लोगों की जान चली गई। मृतकों में तीन लोग तमिलनाडु के रहने वाले बताए गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब होटल में 88 लोग मौजूद थे।बताया जा रहा है कि होटल की पहली मंजिल पर जमा कचरे से आग लगी, जो धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई। होटल में केवल एक ही निकास द्वार होने के कारण अधिकांश लोग बाहर नहीं निकल सके। दम घुटने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने जान बचाने के लिए ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन गंभीर चोट के कारण उसकी भी मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के समय होटल के कमरों में कई परिवार सो रहे थे। जब तक लोग जागते, तब तक धुआं फैल चुका था। होटल के अंदर किसी भी तरह की अग्नि सुरक्षा प्रणाली नहीं थी — न फायर अलार्म, न फायर एक्स्टिंग्विशर और न ही आपातकालीन निकास। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है, जो आग लगने के कारणों और होटल की लापरवाही की जांच करेगा। सूत्रों के अनुसार होटल का मालिक घटना के बाद से फरार है। होटल के पास न तो अग्निशमन विभाग की कोई मंजूरी थी और न ही इमारत में आग से निपटने के जरूरी उपकरण मौजूद थे।
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो दीघा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में व्यस्त थीं, ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन को पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने खुद घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं, लेकिन प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहीं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी घटना को "गंभीर लापरवाही" बताते हुए पीड़ितों के परिवारों को सहायता देने का आश्वासन दिया। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री दीघा में उत्सव मना रही हैं जबकि राजधानी में लोग आग में जलकर मर रहे हैं। उन्होंने इस हादसे को सरकारी लापरवाही का नतीजा बताया और होटल में अग्निशमन के कोई उपाय न होने पर सवाल खड़े किए।
0 Comments