दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- वर्ष 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और वर्तमान में बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने एक अनोखे अंदाज में क्रिकेट खेला। शनिवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित एक टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में उन्होंने आँखों पर पट्टी बांधकर बल्लेबाजी की। यही नहीं, उन्होंने ब्लाइंड खिलाड़ियों को गेंदबाजी भी की।
यह टूर्नामेंट दुर्गापुर इस्पात नगर के 5 नंबर वार्ड स्थित काशीराम मैदान में आयोजित हुआ। एक स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से आयोजित इस एक दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें शामिल हुईं। उद्घाटन समारोह में कीर्ति आजाद ने ब्लाइंड खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरकर खेला। आँखों पर पट्टी बांधने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी की और कहा कि आज मैंने जीवन में कुछ ऐसा सीखा, जो पहले कभी नहीं सीखा।
उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन खिलाड़ी अपनी हिम्मत और जुनून के बल पर मैदान में डटे रहते हैं। वे भी लड़ना और जीतना जानते हैं। उनके हौसले को देखकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। हमें हर पल उनके साथ खड़े रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक मंडली की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, पूर्व पार्षद देबब्रत साईं सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान की मौजूदगी और केकेआर बनाम आरसीबी के मैच को लेकर भी क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
0 Comments