'Special 26' की तर्ज पर नकली IT अधिकारी बनकर प्रोमोटर के घर में लूट, CISF इंस्पेक्टर समेत 7 गिरफ्तार



कोलकाता :- बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर कोलकाता के चिनार पार्क इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां नकली आयकर अधिकारी बनकर आए CISF इंस्पेक्टर और कांस्टेबलों ने एक मृत प्रोमोटर के घर में धावा बोलकर लाखों रुपये नकद और भारी मात्रा में सोने के गहने लूट लिए। हालांकि, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस धोखाधड़ी के जाल का पर्दाफाश कर दिया है और CISF इंस्पेक्टर समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना 18 तारीख की रात करीब दो बजे चिनार पार्क इलाके में एक मृत प्रोमोटर के घर पर हुई। कुछ लोग खुद को आयकर अधिकारी बताकर घर में घुसे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने सबसे पहले घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद वे प्रोमोटर की मां के कमरे में दाखिल हुए और तलाशी के नाम पर लूटपाट की। शिकायत के मुताबिक, वे घर से 3 लाख रुपये नकद और लगभग 20 तोला सोने के गहने लूट ले गए। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने प्रोमोटर की सौतेली मां आरती सिंह के कमरे में प्रवेश किया, लेकिन वहां से कुछ नहीं लिया। हालांकि, नकली आयकर अधिकारियों ने उनसे कुछ कागजात पर हस्ताक्षर जरूर करवा लिए।

इस घटना के बाद मृत प्रोमोटर की बेटी ने बागুইआटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और नकली अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ी की पहचान की। इसके बाद ड्राइवर दीपक राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए CISF के इंस्पेक्टर, 4 कांस्टेबल और प्रोमोटर की दूसरी पत्नी व ड्राइवर समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपियों में फरक्का बैराज के CISF इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, आरजी कर मेडिकल कॉलेज की CISF महिला कांस्टेबल लक्ष्मी कुमारी, कांस्टेबल बिमल थापा, हेड कांस्टेबल रामू सरोज और कांस्टेबल जनार्दन शा शामिल हैं। जांच अधिकारियों को पता चला है कि इन लोगों ने नकली आयकर विभाग के कर्मचारियों के रूप में लूटपाट करने की पूरी योजना पहले से बना रखी थी। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments