Durgapur में लक्ष्मी भंडार पर BJP MLA के बयान से बवाल, TMC भड़की



दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की ओर से ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में दुर्गापुर पश्चिम के बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई, जिला सचिव अभिजीत दत्ता, बीजेपी नेता सुमंत मंडल और अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।  



कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण घोरुई ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना चला रही है। इसके तहत गरीब लड़के-लड़कियों को सिलाई का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा और बाद में उन्हें बिना किसी शुल्क के सिलाई मशीन दी जाएगी, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।  


हालांकि, इस दौरान विधायक ने राज्य सरकार की लक्ष्मी भंडार योजना पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार सिर्फ भत्ता और भिक्षा देकर लोगों को वोट बैंक में बदल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को काम देने के बजाय भत्ता देकर आलसी बना रही है। लोग भत्ता पाने के लिए बैठे रहते हैं, जबकि उन्हें काम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। 


विधायक के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने नाराजगी जताई। टीएमसी के जिला सचिव सुजीत मुखर्जी ने कहा कि बीजेपी के लिए ऐसी बात कहना ठीक नहीं है, क्योंकि उनके खुद के घरों की महिलाएं भी लक्ष्मी भंडार का लाभ ले रही हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस योजना के जरिए लाखों महिलाओं को आर्थिक सहारा दिया है। बीजेपी को पहले अपने राज्यों की स्थिति देखनी चाहिए। 


इस बयान के बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। एक तरफ बीजेपी ने राज्य सरकार पर लोगों को भत्ता देकर कामचोर बनाने का आरोप लगाया, तो दूसरी तरफ टीएमसी ने बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।

Post a Comment

0 Comments