रानीगंज थाना के तरफ से ईद पर महिलाओं के बीच साड़ी वितरण



रानीगंज :- रानीगंज थाना की ओर से रविवार को ईद के पवित्र अवसर पर महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 500 महिलाओं को साड़ियाँ प्रदान की गईं।

इस अवसर पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल (केंद्रीय), रानीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (आईसी) विकास दत्त, पंजाबी मोड़ पुलिस चौकी के प्रभारी करतार सिंह, बल्लभपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सौमेन बनर्जी समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने उपस्थित महिलाओं को ईद की शुभकामनाएं दीं और सौहार्दपूर्ण वातावरण में वस्त्र वितरित किए।



इस अवसर पर रानीगंज थाना के आईसी विकास दत्त ने कहा कि ईद के अवसर पर रानीगंज थाना की तरफ से हमारी बहनों के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है। हमने लगभग 500 से अधिक महिलाओं को साड़ियाँ वितरित की हैं। हमारा उद्देश्य इस त्योहार की खुशी को सभी के साथ साझा करना और हमारी महिला शक्ति को सम्मानित करना है। यह कार्यक्रम पुलिस और समुदाय के बीच सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। हम आशा करते हैं कि यह छोटा सा उपहार हमारी बहनों के ईद के जश्न को और भी खुशनुमा बनाएगा। मैं सभी को ईद की दिली मुबारकबाद देता हूँ और क्षेत्र में शांति और समृद्धि की कामना करता हूँ। यह कार्यक्रम क्षेत्र की महिलाओं के लिए खुशी का अवसर लेकर आया और पुलिस की इस पहल की सभी ने सराहना की।

Post a Comment

0 Comments