दुर्गापुर :- दुर्गापुर स्थित बेनाचिती इलाके में एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी का शव उनके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अजय रॉय (73 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बेनाचिती बाजार में एक प्रसिद्ध वस्त्र व्यवसायी थे।
सूत्रों के अनुसार, अजय रॉय अपने बेटे और बहू के साथ दुर्गापुर के बेनाचिती इलाके के जलखाबर गली में रहते थे। रविवार को उनका बेटा और बहू किसी काम से कोलकाता गए थे। सोमवार को उनकी देखभाल के लिए एक आयी (निजी सहायक) घर आई थी। वह रोज की तरह सुबह अजय रॉय की देखभाल करने के बाद कुछ समय के लिए अपने घर चली गई थी। दोपहर में जब आयी वापस लौटी तो उसने देखा कि अजय रॉय का शव सीढ़ी की रेलिंग से फंदे से झूल रहा था। यह देख वह घबरा गई और तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकुमा अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या तथा अन्य संभावित पहलुओं पर विचार कर रही है। मृतक अजय रॉय के रिश्तेदार भी घटना से स्तब्ध हैं। उनके समधी जयदेव कुंडु ने कहा कि मुझे इस बारे में मेरी बेटी ने बताया। जब मैं यहां पहुंचा तो देखा कि अजय रॉय का शव फंदे से लटका हुआ था। लेकिन यह समझ नहीं आ रहा कि यह हादसा कैसे हुआ और इसकी असली वजह क्या है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसमें कोई अन्य साजिश शामिल है। पुलिस मृतक के परिवारवालों और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर अधिक स्पष्टता आ सकेगी।
0 Comments