आसनसोल में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद, मंत्री मलय घटक ने दी ईद की मुबारकबाद


आसनसोल :- रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आसनसोल के मुर्गासोल इलाके में स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। सोमवार सुबह से ही ईदगाह की ओर लोगों का आना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा परिसर नमाजियों से भर गया। इस मौके पर राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, तृणमूल कांग्रेस नेता रबीउल इस्लाम, पार्षद जीतू सिंह के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। यहां पर पूरी श्रद्धा के साथ ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद खुतबा (उपदेश) हुआ, जिसमें ईद के महत्व और आपसी भाईचारे पर जोर दिया गया। नमाज संपन्न होने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और खुशियों का इजहार किया। बच्चों में ईद को लेकर विशेष उत्साह देखा गया, जो नए कपड़े पहने और ईदी (उपहार) पाकर खुश थे।



इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री मलय घटक ने सभी को ईद की दिली मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि बंगाल और खासकर आसनसोल गंगा-जमुनी तहजीब की बेहतरीन मिसाल है। यहां सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं और सभी त्योहारों को भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज इस पवित्र दिन पर एक बार फिर यही खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली है, जो बंगाल और आसनसोल की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने एक बार फिर सभी नागरिकों को ईद की मुबारकबाद दी और उनकी खुशहाली की कामना की।


ईद के इस मुबारक मौके पर पूरे आसनसोल में खुशी और उत्साह का माहौल है। लोग अपने घरों में सेवईं और अन्य पारंपरिक व्यंजन बना रहे हैं और रिश्तेदारों व दोस्तों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि सभी लोग शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा कर सकें और त्योहार मना सकें।

Post a Comment

0 Comments