दक्षिण 24 परगना :- दक्षिण 24 परगना के मैपीठ कोस्टल थाना क्षेत्र के देवीपुर शनिमोड़ इलाके में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब अवैध रूप से शराब बेचने से परेशान महिलाओं के एक समूह ने एक दुकान पर धावा बोल दिया। महिलाओं ने आरोपी दुकानदार विश्वजीत साउ की पिटाई भी की। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस भी हमले का शिकार हो गई।
सूत्रों के अनुसार, देवीपुर शनिमोड़ इलाके में विश्वजीत साउ किराने की दुकान चलाता है। आरोप है कि वह अपनी दुकान से अवैध रूप से शराब बेचता था। इलाके के पुरुष रोजाना उसकी दुकान से शराब खरीदते थे। महिलाओं का आरोप है कि स्कूल के छात्रों में भी शराब पीने की आदत बढ़ गई थी और सड़क, मैदान व जंगल जैसे इलाकों में शराब के अड्डे बन गए थे। महिलाओं का यह भी आरोप है कि उन्हें अपने शराबी पतियों के हाथों मारपीट सहनी पड़ती थी।
रविवार रात, अवैध शराब बिक्री से तंग आकर इलाके की महिलाएं एकजुट हुईं और विश्वजीत साउ की दुकान पर हमला कर दिया। उन्होंने दुकानदार की पिटाई की और दुकान में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलने पर मैपीठ कोस्टल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, महिलाओं का गुस्सा इतना अधिक था कि उन्होंने पुलिसकर्मियों का भी विरोध किया और उनके साथ हाथापाई की।
आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस की हिरासत से आरोपी दुकानदार को छुड़ाने की भी कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने में सफल रही और आरोपी विश्वजीत साउ को गिरफ्तार कर लिया।
खबर है कि सोमवार सुबह भी इलाके में तनाव व्याप्त है। महिलाओं ने साफ तौर पर मांग की है कि इलाके में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद होनी चाहिए। इस घटना ने इलाके में अवैध शराब के कारोबार और उससे परेशान लोगों के गुस्से को उजागर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments