रानीगंज :- रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल ने रविवार को जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया। इस कार्यक्रम में लगभग 350 विधवा महिलाओं और दिव्यांग व्यक्तियों को एक महीने तक चलने वाली राशन सामग्री प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, अस्पताल में एक नई लेप्रोस्कोपिक मशीन का भी विधिवत उद्घाटन किया गया। लगभग 45 लाख रुपये की लागत से यह अत्याधुनिक लेप्रोस्कोपिक मशीन जर्मनी से मंगवाई गई है, जिससे अस्पताल में मरीजों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा, विवेकानंद सेवा केंद्र के स्वामी सुब्रता नंद जी महाराज, दीपक रूद्र, अशोक कुमार सराफ, प्रदीप बाजोरिया और निखिलेश उपाध्याय उपस्थित थे।
इस अवसर पर मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि ये हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। एक तरफ हम समाज के जरूरतमंद वर्ग, हमारी विधवा माताओं और दिव्यांगों को थोड़ी सी सहायता प्रदान कर पा रहे हैं। दूसरी ओर, हम अपने अस्पताल में एक नई लेप्रोस्कोपिक मशीन का उद्घाटन किया हैं। यह मशीन हमारे अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं को और भी उन्नत बनाएगी और हमारे डॉक्टरों को जटिल सर्जरी को और भी कुशलतापूर्वक करने में सक्षम करेगी।
0 Comments