रानीगंज में चैत्र नवरात्रि पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई


रानीगंज :- चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रानीगंज के केजी लेन स्थित श्री श्री शीतला माता मंदिर से रविवार को एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। श्री श्री शीतला पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस शोभायात्रा में 151 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

माथे पर सजे कलशों को धारण किए हुए, इन महिलाओं ने शहर के प्रमुख इलाकों की परिक्रमा की। इसके पश्चात, सभी महिलाएं जलाशय पर पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि-विधान से कलशों में पवित्र जल भरा। पवित्र जल से भरे कलशों को फिर मंदिर में वापस लाया गया, जहाँ मंत्रोच्चारण और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ कलश स्थापना की गई।


शोभायात्रा में शामिल सभी भक्त माता शीतला की भक्ति के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए। कलश स्थापना के साथ ही मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ मां शीतला की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। न केवल केजी लेन, बल्कि आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में माता शीतला के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। भक्तों ने मां शीतला का आशीर्वाद लिया और अपनी मनोकामनाएं मां के चरणों में अर्पित कीं।

Post a Comment

0 Comments