आसनसोल में निर्माणाधीन पानी टंकी में दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत


आसनसोल :- आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक निर्माणाधीन भूमिगत पानी टंकी में काम करने उतरे दो निर्माण श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने दोनों को निकालकर नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हीरापुर थाना क्षेत्र में एक नया घर बन रहा था। घर के पास ही जमीन में एक जलाशय का निर्माण किया गया था। खबर है कि कुछ दिन पहले जलाशय के अंदर ढलाई का काम हुआ था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह दो मजदूर उसी ढलाई के शटरिंग खोलने के लिए जलाशय के अंदर उतरे थे। काफी देर तक जब घर के लोगों को उनकी कोई आवाज नहीं सुनाई दी, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ आए। सूचना मिलने पर आसनसोल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।


दमकल कर्मियों ने जलाशय में उतरकर दोनों श्रमिकों को बाहर निकाला। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर और दमकल कर्मियों का प्रारंभिक अनुमान है कि जलाशय कुछ दिनों से बंद होने के कारण उसके अंदर गैस जमा हो गई थी। उसी गैस के कारण दम घुटने से दोनों श्रमिकों की मौत हुई है।

Post a Comment

0 Comments