दुर्गापुर: दुर्गापुर के चंडीदास बाजार में रविवार रात 'हिंदू हिंदू भाई भाई, 26 में बीजेपी को चाहिए' लिखे कई बैनर देखे जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही यह बात फैली, पूरे क्षेत्र में शोरगुल शुरू हो गया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीजेपी की ओर से इसी तरह के पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। बीजेपी की रैलियों में भी इसी तरह के नारे लग रहे हैं, जिसे लेकर राज्य की राजनीति में विवाद का तूफान खड़ा हो गया है। हालांकि, दुर्गापुर के चंडीदास बाजार में ये बैनर किसने लगाए, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।
जिला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव सुजीत मुखर्जी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर गुदगुदी करके तृणमूल कांग्रेस को रोका नहीं जा सकता। वे जितना चाहें 'हिंदू हिंदू भाई भाई, 26 में बीजेपी को चाहिए' कहें, अगर हिम्मत है तो दिन के उजाले में ये बैनर लगाकर दिखाएं। और बीजेपी 26 में हारने वाली है, यह जानकर ये सब काम कर रही है।
इसके जवाब में बीजेपी के संगठनात्मक जिले के सह-अध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि तृणमूल विशेष समुदाय के लोगों को महत्व देकर दंगा भड़काने की कोशिश कर रही है। उसी के विरोध में आम लोग इस आंदोलन में उतरे हैं। और सुजीत बाबू जो दिन के उजाले की बात कर रहे हैं, अगर उन्हें लगता है तो हम कल ही पांडवेश्वर विधानसभा के उनके इलाके में ये पोस्टर लगाकर आ जाएंगे। पूरे राज्य में ये पोस्टर लग रहे हैं। लोग 2026 में तृणमूल को विदा करना चाहते हैं।
इस घटना ने दुर्गापुर के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। तृणमूल कांग्रेस इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश बता रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि यह तृणमूल की नीतियों के खिलाफ लोगों का स्वतःस्फूर्त विरोध है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बैनरों को किसने और क्यों लगाया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी चर्चा का माहौल है।
0 Comments