आसनसोल में 25 लाख 30 हजार रुपये लोन बकाया नहीं चुकाने पर फ्लैट को किया गया सील



आसनसोल: आसनसोल दक्षिण थानांतर्गत आराडांगा स्थित श्रीकृष्ण अपार्टमेंट के रहने वाले मनोज कुमार बर्णवाल एवं राखी बर्णवाल के फ्लेट को जे.एम.फाइनेंसियल ने सील कर अपने कब्जे में ले लिया। रिकवरी एजेंट राजीब बनर्जी ने बताया कि मनोज कुमार बर्णवाल एवं राखी बर्णवाल ने अपने प्रोपर्टी के एवज में पुणेवाला फाइनेंस एवं जे.एम.फाइनेंसियल से संयुक्त रुप में 4 साल पहले 25 लाख 30 हजार रुपये लोन लिए थे। मगर डिफलटर साबित हुए। लोन का बकाया चुकाने में पूरी तरह असफल रहे। शुक्रवार को पूरे कानूनी कार्यवायी के तहत मजिस्ट्रेट तारक नाथ चन्द्र एवं मुंबई से आयी जे.एम. फाइनेंसियल के अधिकारी ज्योति सावंत की उपस्थिति में फ्लैट को सील किया गया। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे और कार्यवायी में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो, इसलिए आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस भी मौके पर मौजुद थी। राजीव बनर्जी ने बताया कि सभी नियमों के तहत मनोज कुमार बर्णवाल एवं राखी बर्णवाल के फ्लैट को सील किया गया।

Post a Comment

0 Comments