कोलकाता में फिर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 11 पिस्तौल के साथ महिला समेत 2 गिरफ्तार



कोलकाता :- कोलकाता में अवैध हथियारों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। सियालदह और बैठकखाना बाजार के बाद अब आनंदपुर इलाके से एक जोड़े के पास से 10 आग्नेयास्त्र और गोलियां बरामद हुई हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार किए गए लोग हथियार कहां से लाए थे, उनका मकसद क्या था और वे इन्हें कहां पहुंचाने वाले थे।


गुप्त सूत्रों से हथियार सप्लाई की खबर मिलने के बाद रविवार दोपहर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आनंदपुर के नोनाडांगा ग्रीन क्लब के पास छापेमारी की। वहां से एक जोड़े को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अजीज मोल्ला है, जिसकी उम्र 36 वर्ष है और वह हुगली का रहने वाला है। उसके पास से 10 आग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं। अजीज की साथी, पूर्व बर्दवान के केतुग्राम की रहने वाली मोयना माजी को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक आग्नेयास्त्र बरामद हुआ है।

तलाशी में कुल 11 आग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं, जिनमें चार 7 एमएम की पिस्तौलें शामिल हैं। एसटीएफ ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ताकि इस हथियार तस्करी के नेटवर्क में शामिल बाकी लोगों का पता लगाया जा सके। शहर से लगातार इतनी बड़ी संख्या में अवैध हथियारों की बरामदगी से सनसनी फैल गई है।

Post a Comment

0 Comments