दुर्गापुर :- ECL के कोयला DO सिंडिकेट से वसूली की धमकी मामले में पुलिस ने एक कोयला कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नरेश राम हैं, जो लंबे समय से कोयला व्यवसाय से जुड़ा हुआ है, पर आरोप है कि उसने ECL के कोयला DO सिंडिकेट को धमकी देकर वसूली करने की कोशिश की। नरेश राम ने खुद को सिंडिकेट से जुड़ा बताते हुए प्रति टन 1050 रुपये "दादागिरी टैक्स" देने की मांग की थी।
इस मामले में अंडाल थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरेश राम को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया।
दुर्गापुर महकमा अदालत के न्यायाधीश ने नरेश राम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस वसूली रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं।
0 Comments