आसनसोल :- आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर थाना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल साइबर थाने की पुलिस ने मोबाइल टावर बैठाने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उनके पास से पुलिस ने 22 मोबाइल, 2 लैपटॉप, एक डायरी समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दमदम, बागुईहाटी, मध्यमग्राम और जामनगर समेत पांच अलग-अलग जगह पर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने इस गिरोह के सरगना संदीप समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को आसनसोल साइबर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी हेड क्वार्टर डॉ अरविंद कुमार आनंद ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसी संदीप कर्रा और साइबर थाना के प्रभारी विश्वजीत मुखर्जी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 के 5 मार्च को हिरण मांझी नामक व्यक्ति ने हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल हिरण माझी को राणा मुखर्जी नामक व्यक्ति ने फोन करके मोबाइल टावर लगाने का झांसा दिया था और इसके एवज में उनसे लगभग 24 लाख रुपए की ठगी कर ली गई थी। बाद में इस मामले की जांच साइबर क्राइम थाने को सौंप दी गई थी उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम थाने की पुलिस काफी समय से इस गिरोह से जुड़े सदस्यों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने अलग-अलग पांच जगह पर छापेमारी पर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए नौ आरोपी उत्तर 24 परगना और एक आरोपी हुगली जिले का रहने वाला है। संदीप नाम का शख्स इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। इनमें से पांच लोग एक ही सीरीज के मोबाइल नंबरों पर लोगों को बारी-बारी से फोन करते थे और मोबाइल टावर लगाने अथवा लोन दिलाने का झांसा देते थे। जबकि गिरोह के अन्य दो लोग अकाउंट डिटेल मेंटेन करने का काम करते थे। इस गिरोह के लोग काफी समय से लोगों से रुपए ठगी करने का गोरख धंधा चल रहे थे। बृहस्पतिवार को इन सभी आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। जहां से पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
0 Comments