आसनसोल :- आसनसोल में श्री राणी सती दादी का 40 वां वसंत उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा आसनसोल रेलवे स्टेशन से शुरू होकर एनएस रोड, जीटी रोड होते हुए पटेल भवन तक गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं। रास्ते में भव्य झांकियां निकाली गईं और श्री राणी सती दादी के भजन गाए गए। इस शोभायात्रा ने लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय किया। उत्सव में शामिल होकर भक्तों ने श्री राणी सती दादी के आशीर्वाद की कामना की। दरअसल श्री राणी सती दादी के प्रति भक्तों की गहरी आस्था है क्योंकि वे उनकी आराध्य देवी है। साथ ही इस पावन अवसर पर भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए।
आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्री रानी सती दादी का बसंत उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है आसनसोल में इस बार बसंत उत्सव के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पहले दिन शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। कलश विसर्जन के पश्चात दूसरे दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। पूर्णाहुति और अखंड ज्योत के साथ सांस्कृतिक अनुष्ठान भी होंगे।
0 Comments