मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ नागरिको ने संयुक्त रुप से किया श्री महावीर व्यायाम समिति के 8 वें SMBS T-10 Cricket Tournament का उद्घाटन





रानीगंज: शुक्रवार की संध्या रानीगंज मारवाड़ी समाज की प्रतिष्ठित संस्था श्री महावीर व्यायाम समिति के तत्वावधान में आयोजित एसएमबीएस टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भव्य रुप में किया गया। 8 वें एसएमबीएस टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रानीगंज मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 8 वें एसएमबीएस टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट इसबार मारवाड़ी समाज के ही प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय रह चुके स्वर्गीय भागवती प्रसाद क्याल के स्मृति में कराया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्य रुप से आर.पी.खेतान, ओम प्रकाश बाजोरिया, जुगल किशोर गुप्ता, सुरेन झुनझुनवाला, ओम प्रकाश केड़िया, अजय क्याल, अरुण भरतिया, प्रमोद खेतान समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी अतिथियों का उद्घाटन समारोह में उत्तरीय एवं पुष्पगुच्छ के साथ सम्मानित किया गया। उद्घाटन भाषण में समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं व्यवसायी नेता आर.पी.खेतान ने कहा कि श्री महावीर व्यायाम समिति ने संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बीच आज एक उल्लेखनीय मुकाम पाया है। आर.पी.खेतान ने एसएमबीएस क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता की कामना की और कहा कि यह पिछले 7 वर्षो से सफलतापूर्वक यह टूर्नामेंट कराती आ रही है। इसके लिए श्री महावीर व्यायाम समिति के पदाधिकारियों की अहम भूमिका काबिले तारिफ है। इस मौके पर मारवाड़ी समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश बाजोरिया ने कहा कि श्री महावीर व्यायाम समिति मारवाड़ी समाज के लिए एक गर्व का स्थान है। यह हमारी समाज को बिगत कई दशकों से सुरक्षा प्रदान करती आ रही है। इस संस्था को बनाने के लिए हमारे बुजुर्गो ने काफी खून-पसीना दिया था। आज इसी को आगे बढ़ाने के लिए महावीर व्यायाम समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्य कड़ी मेहनत कर रहे है। फिर चाहे वो खेल का मैदान हो या फिर अन्य सामाजिक कार्य हो। इतना ही नहीं महावीर व्यायाम समिति के सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हुयी है। उद्घाटन समारोह में महावीर व्यायाम समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तोदी, सचिव निकुंज झुनझुनवाला, स्पोर्ट्स चेयरमैन अभिषेक झुनझुनवाला, को-चेयरमैन राजीव बाजोरिया, डिंपल अग्रवाल, राजेश खेतान, रवि शर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह का संचालन डिंपल अग्रवाल ने किया। पहला उद्घाटन मैच एलआरवीएस लायंस और झुनझुनवाला एकादश और दूसरा उद्घाटन मैच श्रीकृष्णा और बाजोरिया फायटर्स के बीच खेला गया। इस बार के टूर्नामेंट में कुल 6 टीमे भाग ले रही है। इनके नाम है बाजोरिया फायटर्स, झुनझुनवाला एकादश, श्रीकृष्णा वारियर्स, श्रीगोपाल सुपर एकादश, एलआरवीएस लायंस एकादश और श्रीजी वारियर्स है। 3 दिन व्यापी इस टूर्नामेंट का फाइनल 5 जनवरी यानी रविवार को खेला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments