दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर के कांकसा थाना क्षेत्र के बामुनारा औद्योगिक क्षेत्र की एक बंद फैक्ट्री के आवास से दो श्रमिकों के शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी त्रिभुवन ठाकुर और ज्ञानी वर्मा के रूप में हुई है। दोनों श्रमिक फैक्ट्री में काम करते थे और फैक्ट्री के आवास में ही रहते थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह आवास में रहने वाले अन्य श्रमिक त्रिभुवन और ज्ञानी के कमरे में गए, लेकिन दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा कि दोनों श्रमिक बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े हुए हैं।
घटना की जानकारी कांकसा पुलिस स्टेशन को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर दुर्गापुर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में दोनों के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
स्थानीय श्रमिकों के अनुसार, त्रिभुवन और ज्ञानी अपने कमरे में खाना बनाने के लिए कोयले का चूल्हा इस्तेमाल करते थे। उनकी आशंका है कि कमरे में पर्याप्त वेंटिलेशन न होने के कारण कोयले के धुएं से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई हो।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री कुछ दिनों से बंद थी, लेकिन त्रिभुवन और ज्ञानी सहित कई श्रमिक फैक्ट्री के आवास में ही रह रहे थे। घटना के बाद फैक्ट्री के अन्य श्रमिक भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर चिंता जताई।
पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। श्रमिकों की मौत हादसा थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
0 Comments