रानीगंज :- रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से आयोजित द्वितीय कोयलांचल व्यापार मेला (कोलफील्ड ट्रेड एक्सपो) 2025 का शुभारंभ हुआ। राजबाड़ी ग्राउंड में आयोजित मेला का उद्घाटन द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा, मिशन अस्पताल के सीएमडी डॉ सत्यजीत बोस, बीडीओ शुभजीत गोस्वामी, बोरो चेयरमैन कौशिक सेनगुप्ता, पार्षद रुपेश यादव, रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान, अशोक कुमार सराफ, ओमप्रकाश बाजोरिया, चेयरमैन अरुण भरतिया, प्रदीप बाजोरिया समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित किया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं उद्घाटन समारोह में आसनसोल, दुर्गापुर शिल्पांचल के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। मंच पर बुलाकर उन्हें भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण महेश खेड़िया ने दिया। मंच का संचालन रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने किया।
व्यापारिक अवसर प्रदान करता है व्यापार मेला
आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के बाद से रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यवसाईयों के साथ-साथ आम लोगों को भी विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कोयलांचल व्यापार मेला के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां लोगों को अवश्य आना चाहिए और यह जानना चाहिए कि किस प्रकार से अलग-अलग स्टाल लगे हैं और वहां के किन उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने आश्वासन दिया कि अगले वर्ष अगर कोईलांचल व्यापार मेला के आयोजन में किसी तरह के सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो आसनसोल नगर निगम अवश्य हाथ बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मेला विभिन्न व्यवसायों और उद्योगों के लिए एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित कर सकते हैं और नए ग्राहकों से जुड़ सकते हैं।
कोलकाता के बाहर पूर्वी भारत का सबसे बड़ा व्यवसायिक संगठन
रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि 1959 में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना हुई थी। 66 वर्ष पूरे कर अब इस जगह पर खड़े हैं। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के बाहर ही नहीं बल्कि पूर्वी भारत में सबसे बड़ा व्यवसायिक संगठन है और इसकी सदस्य संख्या 1300 तक पहुंच चुकी है। सिर्फ व्यवसायी ही नहीं बल्कि आम लोग भी अगर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पास आते हैं तो उनका हर काम करने की पूरी कोशिश करते हैं। हमारे कार्य सिर्फ अपने सदस्यों तक ही सीमित नहीं है बल्कि आम लोग भी हमारे पास किसी भी कार्य के लिए आवेदन कर सकते हैं।
19 जनवरी तक चलेगा, हर दिन विभिन्न कार्यक्रम
यह मेला आगामी 19 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। प्रथम दिन प्रसिद्ध ज़ी बांगला कलाकार अतनु घोष और गायक संगीता गांगुली द्वारा संगीत संध्या में कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 17 जनवरी को चित्रांकन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जबकि 18 जनवरी को वैज्ञानिक वास्तु शास्त्र के साथ नृत्य संध्या आयोजित होगा। जबकि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला विंग के तरफ से 19 जनवरी को सुपर वुमन अवार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही गजल का भी आयोजन किया गया है।
0 Comments