दुर्गापुर में Jai Balaji Group के तरफ से लगातार तीसरे वर्ष होगा मैराथन दौड़ का आयोजन



दुर्गापुर :- दुर्गापुर शहर के गांधी मोड़ में आगामी 22 दिसंबर को होने जा रही है जय बाला जी ग्रुप की मैराथन दौड़ का तीसरा संस्करण। Jai Balaji Group Durgapur 10K 2024 इस 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागी भाग लेंगे। महिलाओं के लिए दो किलोमीटर की साड़ी दौड़ और बच्चों के लिए दो किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 




बुधवार दोपहर को दुर्गापुर के सिटी सेंटर के एक निजी होटल में इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जय बालाजी ग्रुप के निदेशक गौरव जाजोदिया, सीईओ निशांत महेश्वरी और एचओडी श्रद्धा मेहता उपस्थित थे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने मैराथन दौड़ को लेकर जर्सी व मेडल भी लॉन्च की। इस प्रतियोगिता में कुल 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जय बालाजी ग्रुप के निदेशक गौरव जाजोदिया ने कहा, "हम स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं। इसीलिए हम इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। अब तक इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को काफी जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इस बार भी इसका जबरदस्त रिस्पांस मिलने की उम्मीद है। दुर्गापुर सहित तीन राज्यों के युवक-युवतियां इस मैराथन दौड़ में उत्साहित हैं। इस प्रतियोगिता में गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी रहेगी।"

Post a Comment

0 Comments