दुर्गापुर में लगातार तीसरे वर्ष Jai Balaji Group के 'Durgapur-10K' मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन



दुर्गापुर :- रविवार की सुबह दुर्गापुर में लगातार तीसरे वर्ष जय बालाजी ग्रुप के तरफ से दुर्गापुर-10 K मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें लगभग 3000 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इसमें 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ के साथ-साथ महिलाओं के लिए साड़ी रन और किड्स रन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। इस मैराथन प्रतियोगिता की शुरुआत दुर्गापुर शहर के गांधी मोड़ मैदान से हुई। इस मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में जय बालाजी ग्रुप के डायरेक्टर गौरव जाजोदिया, टॉलीवुड अभिनेत्री स्वास्तिका दत्ता, पश्चिम बर्दवान जिले के एडीडीए संजय पाल, दुर्गापुर के एसडीएम सौरभ चटर्जी, दुर्गापुर नगर निगम के कमिश्नर अबुल कलाम आजाद इस्लाम समेत अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन रेस को रवाना किया। इस मौके पर जय बालाजी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट किशन जी खटाना समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 



जय बालाजी ग्रुप के डायरेक्टर गौरव जाजोदिया ने कहा कि 'जेबीजी दुर्गापुर-10 k' रोड रेस के फर्स्ट और सेकेंड एडिशन को अपार सफलता मिली थी। यही वजह है कि लगातार तीसरे वर्ष और भव्य आयोजन किया गया। पिछली बार की तुलना में इस बार प्रतियोगियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई हैं। उन्होंने कहा कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि दुर्गापुर के लोगों में भी हेल्थ और फिटनेस के प्रति जागृति आ रही है और यही जय बालाजी ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है। इस इवेंट को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया गया और प्रतियोगियों को तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 



टॉलीवुड अभिनेत्री स्वास्तिका दत्ता ने जय बालाजी ग्रुप के तरफ से आयोजित मैराथन रेस की प्रशंसा करते हुए कहा जय बालाजी ग्रुप के साथ जुड़कर उन्हें इस मैराथन रेस में आकर काफी अच्छा लगा। इवेंट में शामिल हुए प्रतियोगियों में गजब की ऊर्जा देखी गई। साड़ी रन का अपना अलग ही क्रेज रहा। 



इसबार भी जय बालाजी ग्रुप के दुर्गापुर-10 K मैराथन को लेकर प्रतियोगिताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैराथन में करीब 3 हजार से ज्यादा प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित की गई। सामान्य प्रतियोगियों के लिए 10 किमी, 5 किमी और बच्चों के लिए 2 किमी की दौड़ प्रतियोगिता रखी गई थी। 2 किमी की फैंसी मैराथन में महिलाओं ने साड़ी पहनकर भी हिस्सा लिया। जय बालाजी ग्रुप की ओर से अलग अलग केटेगरी में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों के बीच करीब 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।


 पुरुष और महिला प्रतियोगियों में भारी उत्साह नजर आया। उनके उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ दुर्गापुर ही नहीं बल्कि रानीगंज, जामुड़िया, आसनसोल और यहां तक कि झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं उड़ीसा से भी प्रतियोगी रोड रेस में भाग लेने पहुंचे थे।

Post a Comment

0 Comments