रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के झाटीडांगा में एक सीआरपीएफ जवान के घर में चोरी की घटना घटी है। बृहस्पतिवार की देर रात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया। चोरों के दल ने उनके घर पर धावा बोलकर नगदी समेत सोने चांदी के गहने एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। शुक्रवार सुबह चोरी की घटना का खुलासा होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की वारदात की जांच में जुट गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झाटी डांगा के निवासी सैयद इम्तियाज हुसैन सीआरपीएफ में जीडी कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और फिलहाल उनकी पोस्टिंग हरियाणा में है। पिछले 24 दिसंबर को वे सपरिवार अजमेर शरीफ घूमने गए थे। उनके घर पर कोई नहीं था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीआरपीएफ जवान के रिश्तेदार अजहरूल इस्लाम ने बताया कि इम्तियाज हुसैन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा रखा है और मोबाइल से इसकी मॉनिटरिंग करते हैं। बृहस्पतिवार की आधी रात तक उन्हें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि मोबाइल पर मिलती रही। लेकिन इसके बाद अचानक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उनके मोबाइल पर आना बंद हो गया। जिसके कारण उन्हें शक हुआ।
शुक्रवार सुबह इम्तियाज हुसैन ने फोन पर अपने रिश्तेदार अजहरूल इस्लाम को घर जाकर पूरी स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा। अजहरूल इस्लाम जब उनके घर पहुंचे तो यहां के नजारे को देखकर उनके होश उड़ गए। अजहरूल इस्लाम ने बताया कि उन्होंने देखा कि सभी दरवाजों के लोग टूटे हुए थे। साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं तार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। घर के भीतर अलमारी टूटी हुई थी और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर घर से नगद 17 हजार रुपये, लगभग चार से पांच भरी सोने चांदी के आभूषण, दो एंड्राइड मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल समेत अन्य कीमतों सामानों की चोरी होने की बात सामने आई हैं। फिलहाल सीआरपीएफ जवान के अजमेर शरीफ से वापस लौटने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई की चोरी की घटना में किसी ऐसे शख्स का हाथ हो सकता है जो पूर्व परिचित है और उसे सीआरपीएफ जवान के परिवार समेत बाहर जाने की जानकारी थी।
0 Comments