दुर्गापुर में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर भाग रहा चोर रंगेहाथ पकड़ा गया



दुर्गापुर :- दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर से एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करके भाग रहे युवक को ट्रैफिक पुलिस के तत्परता से रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद किया। 



घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की रात क्रिसमस को लेकर दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर में भारी चल पहल थी। भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर ने दुर्गापुर के प्लासडिहा के निवासी जयंत हाजरा के पॉकेट से उनका मोबाइल उड़ा लिया। जैसे ही जयंत हाजरा को मोबाइल चोरी होने का एहसास हुआ, उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। इस दौरान मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के कर्मी हरकत में आ गए और उन्होंने मोबाइल चोरी कर फरार हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। दुर्गापुर के ट्रैफिक प्रभारी संदीप सोम के निर्देश पर सीपीवीएफ व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मोबाइल चोरी कर फरार हुए आरोपी की तलाश शुरू की। 


इस दौरान उन्होंने देखा कि वह आरोपी नेशनल हाईवे- 19 के पास जंगल से होकर भागने का प्रयास कर रहा था। ऐसे में सीपीवीएफ व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से तीन मोबाइल बरामद हुए और उसे पड़कर सिटी सेंटर पुलिस फाड़ी के हवाले कर दिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और चोरी के बाकी दो मोबाइल का पुलिस सत्यापन कर रही हैं। वहीं पुलिस ने जयंत हाजरा को उनका मोबाइल वापस लौटाया। मोबाइल वापस मिलने पर जयंत हाजरा ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments