डकैतों ने ज्योतिषी के घर में की लूटपाट, पालतू कुत्ते का अपहरण !



पूर्व बर्दवान :- पूर्व बर्दवान के कटवा थाना क्षेत्र के पुइनी गांव में एक ज्योतिषी के घर में डकैतों ने धावा बोल दिया। डकैतों ने घर में घुसकर गोलीबारी की और सोना, चांदी के गहने और नकदी लूट ली। इस घटना में परिवार का एक युवक चोटिल हो गया। डकैतों ने लूटपाट के बाद घर के पालतू कुत्ता का अपहरण कर लिया।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुइनी गांव के निवासी निवास दास पेशे से ज्योतिषी हैं। शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे जब उनका बेटा राकेश घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकला, तो 6-7 डकैतों ने उस पर हमला कर दिया। डकैतों ने घर में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी। रकेश ने बताया कि डकैतों ने अलमारी तोड़कर गहने लूट लिए और पैसे मांगने लगे। इस दौरान एक डकैत ने गोली चलाई, हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। रकेश ने जब विरोध किया तो डकैतों ने उसे चाकू मार दिया। डकैतों ने काफी देर तक लूटपाट की और फिर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को भी बुलाया है।

Post a Comment

0 Comments