दुर्गापुर के बुदबुद में जंगली सियार के हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल


दुर्गापुर :- एक तरफ जहां पुरुलिया में जीनत नाम की बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन दिन-रात एक किए हुए हैं तथा घने जंगलों की खाक छान रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ दुर्गापुर के बुदबुद में एक जंगली सियार के हिंसक होकर कई ग्राम वासियों पर हमला करने की घटना प्रकाश में आई है। 



दुर्गापुर के बुदबुद थाना क्षेत्र में जंगली सियार के हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जंगली सियार ने एक के बाद एक कई लोगों पर हमला बोला और उन्हें लहूलुहान कर दिया। आखिरकार गोबिंदपुर में ग्रामीणों ने एक जंगली सियार को मार गिराया। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह से देवशाला और कांकसा के जंगल के पास के कई गांवों में जंगली सियार ने अचानक हमला बोल दिया। जो कोई भी जंगली सियार के सामने आ रहा था सियार उसे बुरी तरह से घायल करते रहा था। गोबिंदपुर गांव में एक आईसीडीएस स्कूल के सामने सियार को देखा गया, जिसके बाद स्कूल के कर्मचारियों ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद सियार ने गांव के कई लोगों पर हमला किया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सियार के पास पहुंचे और उसे मार गिराया।


घटना की सूचना मिलने पर पानागढ़ वन विभाग के रेंजर प्रणव कुमार दास मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ये जंगली सियार हिंसक रूप धारण कर चुका था। इसने कई लोगों को घायल किया है। ग्रामीणों ने सियार को मार गिराया है। पूरे जंगल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कोई कारण नहीं पता चल पाया है कि अचानक ये सियार हिंसक क्यों हो गए। मृत सियार को बर्धमान वन विभाग को भेज दिया गया है। कांकसा और बुदबुद थाने की पुलिस और वन कर्मचारी पूरे जंगल को घेर कर रखे हुए हैं और नजर रखे हुए हैं। सियार के हमले के डर से कांकसा और देवशाला इलाके के जंगल के पास के गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण लाठी लेकर गांव की रखवाली करने लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments