रानीगंज जायसवाल समाज का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया



रानीगंज :- वृहस्पतिवार को रानीगंज जायसवाल समाज का स्थापना दिवस समारोह पंजाबी मोड़ के पास स्थित मिडवे में आयोजित किया गया। जिसमें सिर्फ रानीगंज ही नहीं बल्कि आसनसोल, जामुड़िया, अंडाल, दुर्गापुर व पानागढ़ समेत अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में जायसवाल समाज के सदस्य सपरिवार शामिल हुए। उनके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। बच्चों के लिए खेलकूद के साथ ही गीत संगीत और नृत्य समेत अन्य प्रतियोगिताएं रखी गई थी। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने एक तरफ जहां खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं गीत संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम में भी शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी लोगों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को जयसवाल समाज के तरफ से पुरस्कृत भी किया गया। मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। 




इसके साथ ही जायसवाल समाज ने मिशन अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। जहां समाज के लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अस्पताल के डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की टीम ने स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ लोगों को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श भी दिए। इस अवसर पर जायसवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, सचिव महेंद्र साव, कोषाध्यक्ष अशोक साव, प्रोग्राम अध्यक्ष संजय जयसवाल और चांद साव समेत अन्य कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। 



रानीगंज जायसवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश जायसवाल ने समाज की एकता पर जोर देते हुए कहा कि समाज के लोग एक रहेंगे तभी सेफ रहेंगे। उन्होंने कहा की स्थापना दिवस के दौरान जायसवाल समाज की भविष्य की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। वर्ष भर समाज के तरफ से क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसकी रूपरेखा तय की गई। जायसवाल समाज सेवा भाव के साथ वर्ष 2025 में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। रक्तदान शिविर के साथ-साथ कंबल वितरण, योगा क्लास और बैडमिंटन टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही जायसवाल समाज के तरफ से एक परिचय पुस्तिका भी जारी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments