जामुड़िया से साइबर क्राइम के मामले में 2 युवक गिरफ्तार



जामुड़िया :- आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल ने सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। यह अभियान जामुड़िया के विभिन्न इलाकों में चलाया गया, जहां जामुड़िया थाना के साइबर सेल को दो जगहों पर सफलता मिली। पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया। 



 पुलिस सूत्रों के अनुसार, जामुड़िया के वार्ड नंबर 2 शिवपुर के निवासी मोहम्मद आसिफ और जामुड़िया वार्ड नंबर 5 कुआमोड़ा से पिंटू मित्र को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि पिंटू मित्र का घर रामपुरहाट है और वह कुआमोड़ा में किराए पर रहता था। इन दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने दोनों को सात दिन की पुलिस हिरासत में लेने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments