आसनसोल में पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर में चोरी, दानपेटी तोड़कर 1 लाख रुपये ले उड़े चोर



आसनसोल :- आसनसोल में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अब मंदिर भी चोरों के निशाने पर हैं। ऐसा ही एक मामला कूल्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवनपुर के पास स्थित 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर में सामने आया है। जहां चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया शुक्रवार की देर रात चोरों ने मंदिर में धावा बोला और दान पेटी तोड़कर उसमें से नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार सुबह घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना की छानबीन में जुट गई। 


मंदिर के पुजारी दिलीप देवघरिया ने बताया कि शनिवार सुबह मंदिर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ था और दानपेटी से पैसे गायब थे। उन्होंने बताया कि दानपेटी में लगभग एक लाख रुपये थे। घटना की सूचना मिलते ही कूल्टी थाना चौरांगी फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments