Raniganj Sports Assembly की बहुप्रतीक्षित नीजी बार का सपना हुआ पूरा





रानीगंज: रानीगंज की प्रतिष्ठित आमोद-प्रमोद की संस्था स्पोर्ट्स असेंबली की बहुप्रतीक्षित निजी बार का सपना हुआ पूरा। शुक्रवार की संध्या एक भव्य कार्यक्रम के बीच स्पोर्ट्स असेंबली में अपने बार का उद्घाटन किया और क्लब की सदस्यों की सेवा में सुपूर्द कर दिया गया। बार का उद्घाटन क्लब के प्रतिष्ठाता सदस्यों के हाथों फीता काटकर किया गया। इस दिन स्पोर्ट्स असेंबली के प्रतिष्ठाता सदस्य आर.पी.खेतान, आर.पी.चैधरी, गोविंद साव एवं रमेश झुनझुनवाला ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। प्रतिष्ठाता सदस्यों का कहना है कि स्पोर्ट्स एसेम्बली एक क्लब है तो क्लब के सदस्यों की मांगो को भी उनकी जरुरतो को भी महत्व देना जरुरी है। इसी के तहत काफी लंबे प्रयास के बाद क्लब अपने नीजी बार को स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। बार उद्घाटन के बाद ही क्लब के सदस्यों ने बड़ी ही शांति एवं आरामदायक माहौल के बीच बार का लुफ्त उठाया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित क्लब के अध्यक्ष कमल नयन झुनझुनवाला, सचिव मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल पोद्दार, अनिष पोद्दार, सौरव खेतान, सतीश खेमका समेत क्लब के अन्य सक्रिय सदस्यों ने बार के सपने को पूरा होने पर एक-दुसरे को बधाई देने के साथ-साथ क्लब की मर्यादा बनी रहे, इसकी जिम्मेदारी भी सभी को साथ लेकर चलने पर अपनी प्रतिबंधता जतायी। इसदिन 8 वां स्पोर्ट्स एसेम्बली प्रीमियर लीग अर्थात एसएपीएल का भी औपचारिक उद्घाटन किया गया। एसएपीएल के औपचारिक उद्घाटन में सभी टीम के सदस्यों एवं टीम आॅनरो ने अपना एवं अपने खिलाड़ियों का परिचय रैंप में चलकर मौजुद क्लब के सदस्यों से कराया। सभी टीम के आॅनरो ने इसबार एसएपीएल ट्राफी में अपना कब्जा करने का दावा किया। शनिवार से 8 वां एसएपीएल मैच की शुरुआत की गयी। दो दिन व्यापी इस एसएपीएल में 6 टीमो ने हिस्सा लिया है। इतना ही नहीं इसदिन स्पोर्ट्स असेंबली के सदस्यों ने दीपावली मिलन का भी आयोजन किया गया। दीपावली मिलन में क्लब के सदस्यों ने सुफी संगीत के साथ-साथ स्वादिष्ट ब्यंजन का भी लुफ्त उठाया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष कमल नयन झुनझुनवाला ने कहा कि हमारे क्लब में आमोद-प्रमोद की सारी व्यवस्था होने के बावजुद भी हमे बार की कमी हमेशा खलती थी। क्लब के सदस्य हमेशा ही इस कमी को पूरा करने के लिए कार्यकारिणी कमेटी पर अपनी इच्छा जाहिर करते ही रहते थे। आखिरकार लगभग 6-7 सालो के लगातार प्रयास के बाद क्लब को खुद के बार के संचालन का लाइसेंस प्राप्त हुआ। वो भी यह लाइसेंस स्पोर्ट्स असेंबली के नाम से ही मिला। इसके लिए हमे काफी कागजी कार्यवायी को पूरी करनी पड़ी। सभी सदस्य इसके लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास किया। बार होने से क्लब के सदस्यों को बेहद कम कीमत पर इसका आनंद उठा पाएंगे। क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनीष पोद्दार ने कहा कि बार को शांति एवं सुचारु रुप से संचालन करने के लिए कुछ नियम बनाए गए है और आगे भी बनाए जाएंगे। क्लब के बार में केवलमात्र सदस्य और उनके गेस्ट को ही अनुमति प्राप्त है। स्पोर्ट्स एसेम्बली के सचिव मनोज शर्मा ने कहा कि बार के होने से क्लब के सदस्यों को और भी बढ़ती हुयी सुविधा प्राप्त होगी। जैसे खुद का बार नहीं होने के कारण हम अन्य क्लबों से एफिलिएट नहीं हो पाते थे। अब ये समस्या भी दूर हो गयी। एक महीने के अंदर ही आसनसोल, रांची, कोलकाता के क्लबो से अपना एफिलेशन हो जाएगा। क्लब के पूर्व अध्यक्ष सतीश खेमका ने क्लब में खुद का बार के सपने को पूरा होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्लब की तुलना गिद से की। कहा कि गिद का एक पंख नहीं था, जिस कारण वो खुलकर आसमान की ऊंचाइयों तक नहीं जा पा रहा था। परन्तु अब पंख लग चुके है और ये आसमान को छूता हुआ देखेगा।

Post a Comment

0 Comments