रानीगंज :- लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को 'द हाउस ऑफ कार्ड' नाम दिया गया था। जहां क्लब के तमाम सदस्य परिवार पहुंचे और कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवार वालों के मनोरंजन के लिए खास इंतजाम किए गए थे। इसमें फनफिस्ता के साथ ही विभिन्न प्रकार के गेम्स व लकी ड्रा भी रखे गए थे। इतना ही नहीं रंगारंग नृत्य का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने नृत्य एवं संगीत के जरिए हर किसी का ध्यान खींचा। लाइव रॉक बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहा।
लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष राजेश साव और सचिन गौरव झुनझुनवाला ने कहा कि क्लब के तरफ से प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि क्लब के तमाम सदस्य परिवार के साथ एक साथ एक जगह पर इकट्ठा हो और त्योहारों की खुशियां आपस में साझा करें। इस बार के कार्यक्रम को थोड़ा अलग रूप देने तथा आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया था। इसलिए इसे द हाउस ऑफ कार्ड के नाम से प्रस्तुत किया गया। हमें बेहद खुशी है कि क्लब के तमाम सदस्यों ने परिवार के साथ यहां खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर प्रोग्राम कमेटी के चेयरपर्सन स्नेहा साव और राजेश खेड़िया समेत क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments