Durgapur में Indian Bank ने ऐसेट फेयर में 5 जिलों में जब्त 23 करोड़ रुपए की संपत्ति की नीलामी की



दुर्गापुर :- इंडियन बैंक के तरफ से रविवार को दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्थित एक होटल में एसेट फेयर अर्थात परिसंपत्ति मेला लगाया गया। जहां इंडियन बैंक के तरफ से बैंक लोन नहीं चुकाने पर अटैच की गई संपत्ति को नीलामी के लिए रखा गया। आसनसोल जोनल ऑफिस के अंतर्गत आने वाले पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया और बीरभूम जिले में बैंक लोन नहीं चुकाने पर इंडियन बैंक द्वारा जब्त की गई 63 कमर्शियल व रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के अलावा जमीन भी नीलामी के लिए रखी गई थी। परिसंपत्ति मेला में लगभग 23 करोड़ रुपए की संपत्तियों को नीलामी के लिए रखा गया था। इतना ही नहीं नीलामी में बोली लगाने पहुंचे लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक संपत्ति का विवरण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। साथी प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे और संपत्तियों के विवरण को डिस्प्ले किया गया। इसके अलावा एक विशेष कयू आर कोड दिया गया था जिसे स्कैन करने पर संबंधित प्रॉपर्टी से जुड़ी पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।




इस मौके पर इंडियन बैंक के आसनसोल जोन के डिप्टी जोनल मैनेजर रमेश, दुर्गापुर सिटी सेंटर ब्रांच के प्रबंधक अजय भारद्वाज व इंडियन बैंक के रिकवरी डिपार्टमेंट के हेड प्रवीण कुमार समेत बैंक के तमाम अधिकारी उपस्थित थे। जोनल डिप्टी मैनेजर रमेश ने कहा कि इंडियन बैंक के तरफ से अब तक जितने भी परिसंपत्ति मेले लगाए गए हैं उसकी सफलता दर काफी संतोषजनक रही है। पिछले 9 सितंबर को भी इसी जगह पर परिसंपत्ति मेला लगाया गया था। जिसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। इसलिए बैंक प्रबंधन ने एक बार फिर यहां परिसंपत्ति मेला लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि यह परिसंपत्ति मेल ग्राहकों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। जहां से ग्राहक एक ही जगह पर अपनी पसंद की कमर्शियल, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के साथ ही प्लॉट भी खरीद सकते हैं। इस परिसंपत्ति मेले से भी बैंक को बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि परिसंपत्ति मेले में पांच जिलों में बैंक लोन नहीं चुकाने पर जब्त की गई लगभग 23 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति नीलामी के लिए रखी गई है। 



रिकवरी डिपार्टमेंट के हेड प्रवीण कुमार ने विस्तार से बताया की परिसंपत्ति मेले में नीलामी के लिए बोली लगाने वाले लोगों को और क्या-क्या सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा की परिसंपत्ति मेले में प्रॉपर्टी की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के कागजात का सत्यापन होगा। फिर नाम पर सीधे प्रॉपर्टी ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि बाजार दर से कम वैल्यू पर यहां अलग- अलग प्रोपर्टी की नीलामी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments