रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के लेडीज विंग के तरफ से फूड फंतासिया प्रतियोगिता का आयोजन




रानीगंज :- रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के लेडीज विंग और ड्रीम कैचर क्लब के संयुक्त प्रयास से रविवार को फूड फंतासिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चेंबर परिसर में मीठा और नमकीन खाना पकाने की प्रतियोगिता रखी गई थी। प्रतियोगिता में 26 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग ले रही महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में सेफ देवलीना मुखर्जी और स्वाद विशेषज्ञ शालिनी वाजपेयी मुख्य रूप से उपस्थित थी। 



जानकारी के अनुसार, फूड फंतासिया प्रतियोगिता में सबसे अच्छी प्रस्तुति का पुरस्कार जयंती घोष को मिला। जबकि सबसे अच्छे स्वाद का पुरस्कार नीलम झुनझुनवाला, सबसे नवीन वर्ग में नमिता साव को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बेकिंग टॉप वर्ग में रिचा गोयल को पुरस्कार मिला। कुकिंग वर्ग में प्रथम पुरस्कार आदिति अग्रवाल और द्वितीय पुरस्कार सुनीता दत्त को प्राप्त हुआ। बताया जाता है कि प्रतियोगिता में जिन 6 महिलाओं को पुरस्कार मिला है उन्हें फिर से दुर्गापुर में आयोजित फूड फंतासिया के फाइनल में भाग लेने का अवसर मिलेगा। फाइनल आगामी 21 नवंबर को दुर्गापुर में आयोजित होगा। 


रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के लेडीज विकी चेयरपर्सन और चार्टर्ड अकाउंटेंट रूबी गढ़वाला ने कहा कि ड्रीम कैचर क्लब के सहयोग से चेंबर के लेडिस विंग ने अपने आप में यह नई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की है। जिससे कि महिलाओं को पाककला कौशल और रचनात्मकता को दिखाने का अवसर प्राप्त हो। वही रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, लेडीज विंग के सलाहकार अरुण भारतीय व प्रदीप बाजोरिया ने भी प्रतियोगिता में भाग ले रही महिलाओं का हौसला बढ़ाया।

Post a Comment

0 Comments