AMC के बैंक एकाउंट से 40 लाख रुपये उड़ाने के मामले में 2 लोग गिरफ्तार



आसनसोल :- आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस (एडीपीसी) की साइबर अपराध शाखा ने जाली चेक पर हस्ताक्षर करके आसनसोल नगर निगम के बैंक एकाउंट से 40 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों की बनी एक एसआईटी या विशेष जांच टीम ने आसनसोल नगर निगम के बैंक खाते से 40 लाख रुपये से अधिक की राशि उड़ाने के मामले में रविवार को मध्य प्रदेश (एमपी) के जबलपुर से दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के नाम माधव सरोगी और प्रियांशु साहू हैं। इनमें माधव का घर अनुपुर, मध्य प्रदेश और प्रियांशु का घर पेंड्रा, छत्तीसगढ़ में है। उन पर आरोप था कि कैंसिल चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर आसनसोल के एक बैंक खाते से पैसे निकाल लिये गये। उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर आसनसोल लाया गया।


उस दिन बाद में दोनों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया और आसनसोल साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 10 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई। उस आवेदन के आधार पर न्यायाधीश ने दोनों की जमानत खारिज कर दी और 10 दिन की पुलिस रिमांड का आदेश दिया।


गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को आसनसोल नगर निगम के बैंक खाते से 40 लाख से ज्यादा रुपये गायब हो गये थे। स्वाभाविक रूप से, नगर प्रशासन के अंदर हलचल मच गई। लेकिन ये पैसा गायब कैसे हो गया ? नगर निगम को सरकारी बैंक की उस शाखा से सूचित किया गया कि उनके लेजर पैड में एक पत्र जमा किया गया है।

Post a Comment

0 Comments